कोरबा (पाली):- दूरस्थ आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत सिल्ली में जो कि पाली ब्लॉक में स्थित है, वहाँ वेक्सीन के प्रति जागरूकता लाने के नित नए प्रयोग किये जा रहे हैं वहाँ पर पदस्थ शिक्षको के द्वारा घर-घर जा कर वेक्सीन लगवाने के फायदे बताये जा रहे हैं वही शाला प्रबंध समिति का बैठक ले कर उनके माध्यम से जागरूकता लाई जा रही है।
जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय सर के निर्देशानुसार और विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री डी लाल सर के मार्गदर्शन में यह कार्य किया जा रहा है बच्चों को मोहल्ला क्लास के माध्यम से स्वच्छता अभियान के संदर्भ में तथा पालकों को बच्चों के माध्यम से वेक्सीन लगवाने के लिये भी प्रेरित किया जा रहा है इसी कड़ी में वेक्सीन तुहर दुवार योजना चलाया गया जिसमें सिल्ली ग्राम में घर घर जा कर वेक्सीन लगाया गया इस वेक्सीन जागरूकता अभियान में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पाली, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री मनीराम मरकाम, वेक्सीनेटर सरला कश्यप, ग्राम पंचायत सिल्ली के सचिव संतोष राव, रोजगार सहायक अमृत सिदार, डाटा आपरेटर रमन सर, बलदाऊ कमलसेन एवं संकुल सिल्ली के जन शिक्षक विनय पांडेय शामिल हुवे।
इस अवसर पर ग्राम के लोगों का वेक्सीन के प्रति डर को दूर किया गया साथ ही 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को वेक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित किया गया और ग्राम में शत-प्रतिशत वेक्सीन हो,इसके लिए समाज और ग्राम के लोगों  से मिलकर सहयोग की अपील की गई,जिसके परिणाम स्वरूप उप स्वास्थ्य केंद्र सिल्ली में लक्ष्य से अधिक वेक्सीन लग रहा है।