
कोरबा(पाली):-नगर पंचायत पाली के मां महामाया देवालय प्रांगण मैं 8 अगस्त से 15 अगस्त तक संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन रखा गया है। इसके कथा वाचक बाल व्यास लता नंदन पंडित नरेंद्र शर्मा होंगे। पं शर्मा पुरोहित एवं भागवताचार्य मुरली मनोहर शर्मा एवं कथा वाचिका दीदी हेमलता शर्मा के सुपुत्र है, और यह उनकी पहली गद्दी भागवत कथा होगी। कथा प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से आयोजित किया गया है। आयोजन की समस्त तैयारी जोर शोर से की जा रही है।