katghora vanmanalकोरबा(पाली):- बरसात लगने के बाद पानी के गिरने पर जंगलों में विभिन्न प्रकार के जंगलों में करिल ,पुटू , व अन्य बरसात लगते ही जंगलों में दिखने लगते हैं जिस पर पाली वन परीक्षेत्र एरिया में काफी दूर तक फैले बांस के प्लाटों में करील की बहुत ज्यादा मात्रा में देखने को मिलती है। जिस पर चोरों का निगाह नजर चोरी के उद्देश्य टिकी रहती है और वह वन विभाग के महत्वपूर्ण करील से बांस बनने वाले वनोपज पौधे को चोरी कर ले जाते हैं एवं अच्छी रकम में बाहर भेजते हैं जिसकी रोकथाम के लिए कटघोरा डीएफओ श्रीमती शमा फारूकी  दिशनिर्देशों पर एवं एसडीओ श्री चंद्रकांत टिकारिहा  के मार्गदर्शन पर पाली वन परिक्षेत्र के रेंजर एन,के,जोगी एवं स्टाफपरिसर रक्षक आर,के, धिरही, परिसर रक्षक मुनगाडीह बी , एल, विश्वकर्मा, परिक्षेत्र सहायक व्हाई, के ,आडिल, आदि वन्य कर्मियों के द्वारा पाली वन परिक्षेत्र परिसर के बघमंडू जंगल में बांस करिल तोड़ते हुए पाली निवासी रामेश्वर पटेल, राहुल पटेल, अनिल पटेल, को 88 नग बांस के करिल के साथ पकड़ा गया।आरोपियों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई ।उपरोक्त कार्यवाही में वन समिति
तेंदूभाटा की भी अहम भूमिका रही।