कोरबा(पाली):- पाली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर परिसर में विद्युत रोशनी की व्यवस्था नही किये जाने के फलस्वरूप सांझ ढलने के बाद उक्त चिकित्सालय के बाहर परिसर काले अंधेरे में डूब जाता है जिसके कारण यहां भर्ती मरीजों व परिजनों के गुजरते समय उनके मन मे अज्ञात भय बना रहता है। वहीं अस्पताल के बाहर चिकित्सक निवास गली मार्ग में भी लगे खंभों में स्ट्रीट लाईट नही होने से इस मार्ग पर भी अंधेरा रहता है। जबकि सीएचसी भवन में सौर ऊर्जा की पूरी व्यवस्था है जिससे अस्पताल के बाहर मेन गेट व इसके आसपास लाईट की व्यवस्था कर रोशनी किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए कोई प्रयास नही होने से शाम के बाद काफी अंधेरा छा जाता है और रात के समय अस्पताल भवन तक आने जाने व चिकित्सक निवास वाले मार्ग पर चलने में लोगों और मरीजों तथा उनके परिजनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस विषय पर यहां भर्ती मरीज व उनके परिवार जनों का कहना है कि अस्पताल भवन से बाहर मुख्य गेट एवं बगल मार्ग में लाइट न होने के कारण रात के समय लोगों को मुख्यमार्ग से अस्पताल भवन तक पहुंचने एवं इसके बगल के मार्ग से गुजरने पर जमीन पर रेंगने वाले जीव- जंतुओं के काटने का भय बना रहता है इसके अलावा महिलाओं में खासकर किसी अनहोनी का भय व्याप्त रहता है। इस प्रकार लाईट की सुविधा ना होने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली के बाहर परिसर एवं बगल चिकित्सक निवास मार्ग में सांझ पश्चात अंधेरा कायम रहता हैं जहां अंधेरी अस्पताल के रास्ते पर चलना लोगों की मजबूरी बनी रहती है। इस ओर ध्यानाकर्षण कराए जाने के बावजूद भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा अभी तक कोई उपाय नहीं किया गया है।