राजकोट। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को राजकोट, बठिंडा, रायबरेली, कल्याणी और मंगलागिरि में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का उद्घाटन किया। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहाकि आज राजकोट से-एम्स राजकोट, एम्स रायबरेली, एम्स मंगलगिरी, एम्स भटिंडा और एम्स कल्याणी का लोकार्पण हुआ है। विकसित होता भारत ऐसे ही तेज गति से काम कर रहा है।

जो 50 साल में नहीं हुआ…
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहाकि आजादी के 50 वर्षों तक देश में सिर्फ एक एम्स था और वो भी दिल्ली में। आजादी के 7 दशकों में सिर्फ 7 एम्स को मंजूरी दी गई लेकिन वे भी कभी पूरे नहीं बन पाए। आज बीते 10 दिन में 7 नए एम्स का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। उन्होंने कहाकि इसलिए मैं कहता हूं कि जो 6-7 दशकों में नहीं हुआ, उससे कई गुना तेजी से हम देश का विकास करके जनता के चरणों में समर्पित कर रहे हैं। आज 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 200 से अधिक हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का भी शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है।

द्वारका भी जिक्र
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि आज मुझे अद्भूत आध्यात्मिक साधना का लाभ भी मिला है। प्राचीन द्वारका जिसके बारे में कहते हैं कि उसे खुद भगवान श्रीकृष्ण ने बसाया था, आज वो समंदर में डूब गई है और आज मेरा सौभाग्य था कि समंदर के भीतर जाकर मुझे उस समुद्र में डूब चुकी द्वारका का दर्शन करने का और अवशेषों को स्पर्श करके जीवन को धन्य बनाने का, पूजा करने का सौभाग्य मिला।