बीजेपी ने शुक्रवार को कहा कि अगर पार्टी केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी के छह अप्रैल के विधानसभा चुनाव के बाद में सत्ता आयी तो यहां से जल्द से जल्द स्थानीय निकाय चुनाव कराये जायेंगे। पार्टी ने घोषणा पत्र में अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए यहां अंतरराष्ट्रीय निवेशक सम्मेलन आयोजित करने का भी वादा किया।
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीमारमण ने चुनावी घोषणा पत्र जारी किया जिसमें लड़कियों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा, आईटी और टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने के बाद, हाईस्कूल और कॉलेज के छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप, पुड्डुचेरी में नौवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले और सैनिक स्कूल की स्थापना करने वाले छात्रों को डिजिटल टैबलेट का प्रावधान भी शामिल है।
इसके अलावा पार्टी ने कवि सुब्रमण्यम भारती की 150 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित करने का भी वादा किया है और साथ ही स्थानीय निकाय चुनाव में महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण को भी वादा किया है, 2.50 लाख युवाओं को रोजगार, किसानों को दो हजार रुपए की वित्तीय सहायता का प्रावधान, मछुआरों को एक वर्ष में 6000 रुपए की वित्तीय सहायता, के अलावा घोषणापत्र में 117 अन्य वादे भी किए गये हैं।
घोषणापत्र में हालांकि पुड्डुचेरी के राज्य का दर्जा देने के बारे में कोई उल्लेख नहीं किया गया है, जबकि एन आर कांग्रेस जो केन्द्रशासित प्रदेश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का नेतृत्व कर रही है, उसने अपने मुख्य चुनावी पत्र में राज्य का दर्जा देने की बात कही थी।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, अर्जन राम मेघवाल, पुड्डुचेरी पार्टी प्रभारी निर्मल कुमार सुराना, राजीव चन्द्रशेखर तथा अन्य लोग मौजूद थे।