रायपुर। देश में पिछले एक महीने के दौरान पेट्रोल की क़ीमतों में 17 बार वृद्धि दर्ज की गई. इसी को लेकर कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पेट्रोल की क़ीमत 100 रुपये के पार होने का रिकॉर्ड मोदी सरकार ने अपने नाम पर स्थापित कर लिया है. इसी तरह सिलेंडर गैस की क़ीमत 900 रुपये हो गया है. पेट्रोलियम पदार्थ में लगातार वृद्धि होने से महंगाई बढ़ती जा रही है, जिससे लोगों का बजट पूरी तरह से लड़खड़ा गया है. लोगों का जीवन और कठिन हो गया है.
पेट्रोल-डीज़ल से सियासी पारा हाई
विनोद तिवारी ने पेट्रोल की क़ीमत 100 रुपये रुपया पार करने के विरोध में पिछले 9 दिन से अनोखा प्रदर्शन किया जा रहा है. हूबहू 6 फ़िट के पेट्रोल पम्प की डमी तैयार किए गए, उस पर मोदी ऑयल लिखा हुआ है. साथ ये भी लिखा है कि देश में पेट्रोल 100 रुपये के पार ये है मोदी जी का अत्याचार. साइकिल रैली और अन्य तरीक़ों से विरोध दर्ज किया जा रहा है.
विनोद तिवारी ने बताया कि आज मूल्य वृद्धि विरोध के दसवें चरण में शहीद भगत सिंह चौक पर गैस का सिलेंडर लिए घंटों खड़े रह कर प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया गया. पूरे टाइम कांग्रेस कार्यकर्ता खड़े रहे कार्यकर्ताओं ने मोदी और स्मृति ईरानी, रमन सिंह और धर्मेंद्र प्रधान सुनील सोनी पीयूष गोयल के मौखौटे पहन रखे थे. राह चलते लोगों ने भी रुक कर इस विरोध का समर्थन किया. मोदी सरकार ने तो आम जनता को सपना दिखा कर लूट ही लिया.