बेंगलुरु. कर्नाटक में पुलिस ने एक 28 वर्षीय सेल्समैन को गिरफ्तार किया है. खबर है कि आरोपी कथित रूप से इंटरनेट पर ‘वाइफ स्वैपिंग’ सेवाएं देने की बात करता था. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इसके लिए बेंगलुरु के इस कपल के गैजेट्स को भी जब्त किया गया है. अधिकारियों ने बताया है कि आरोपी को पोर्न देखने की लत थी और वह पत्नी को भी इसे देखने के लिए मजबूर करता था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, साउथ ईस्ट डिविजन से साइबर क्राइम पुलिस ने कहा है कि उन्होंने 28 वर्षीय़ विनय को IT एक्ट के तहत गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है.
डीसीपी श्रीनाथ महादेव जोशी ने कहा, ‘विनय ट्विटर पर वाइफ स्वैपिंग को लेकर मैसेज डालता रहता था. जब क्लाइंट उससे संपर्क करते, तो वह उन्हें आगे की बातचीत के लिए टेलीग्राम की आईडी देता था. अगर वे मान जाते थे, तो आरोपी उन्हें घर पर बुलाता था.’ पुलिस ने कहा कि युवक ने लोगों से संपर्क साधने के लिए कथित रूप से महिला के नाम पर सोशल मीडिया खाते बनाए थे. पुलिस अधिकारी के अनुसार, विनय शादीशुदा है और उसका एक साल का बेटा भी है. अधिकारी ने कहा कि विनय को पोर्नोग्राफी की लत थी और वह अपनी पत्नी को भी पोर्न देखने के लिए मजबूर करता था. उन्होंने कहा कि बाद में दंपति ने ‘वाइफ स्वैपिंग’ सर्विस शुरू करने का फैसला किया.
पुलिस ने जानकारी दी है कि उसके क्लाइंट्स इलेक्ट्रॉनिक सिटी के पास स्थित उसके घर पर आते थे. यहां वे अपने निजी वीडियो भी बनाते थे. पुलिस दंपति के डिवाइस की जांच कर रही है.