Paytm इनसाइडर ने सोशल मीडिया एक्जीक्यूटिव (कॉपी राइटर) को पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट के पास सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक और लिंक्डइन) की अच्छी समझ होनी चाहिए। इसके अलावा, कैंडिडेट को क्रिकेट को लेकर जुनूनी होना चाहिए।
रोल्स और रिस्पॉन्सिबिलिटी :
- Paytm इनसाइडर के लिए रिसर्च और प्लान किए गए यूनिक और इंगेजिंग कॉन्टेंट बनाना।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- इस पोस्ट पर अप्लाय करने वाले कैंडिडेट को किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए।
एक्सपीरियंस :
- कॉपी राइटिंग और सोशल मीडिया में कम से कम 2 सालों का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
- एडवर्टाइजिंग इंडस्ट्री में एक्सपीरियंस्ड कैंडिडेट को प्राथमिकता दी जाएगी।
जरूरी स्किल्स :
- कैंडिडेट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और इन प्लेटफॉर्म पर उनका लाभ कैसे उठाया जाए, की समझ होनी चाहिए।
- क्रिकेट को लेकर जुनून होना चाहिए।
- क्रिएटिव, कोलैबोरेटिव और फास्ट पेस्ड इंवायरमेंट में काम करने में सक्षम होना चाहिए।
- एक्सीलेंट रिटेन और वर्बल कम्युनिकेशन स्किल
- इसके अलावा, टीम कौलैबोरेशन स्किल्स भी होनी चाहिए।
- डेटा कलेक्शन और रिपोर्टिंग के लिए सोशल मीडिया एनालिटिक्स टूल की समझ होनी चाहिए।
सैलरी स्ट्रक्चर :
- अलग-अलग सेक्टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, Paytm में सोशल मीडिया एक्जीक्यूटिव की सलाना एवरेज सैलरी 3 लाख रुपए तक हो सकती है।
जॉब लोकेशन :
- इस पोस्ट की जॉब लोकेशन मुंबई, महाराष्ट्र है।
अप्लाय करने का डायरेक्ट लिंक :
- आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट के लिए अप्लाय कर सकते हैं।
कंपनी के बारे में :
- Paytm (pay through mobile) एक इंडियन मल्टीनेशनल फाइनेंसिअल टेक्नोलॉजी कंपनी है। यह नोएडा में स्थित है और डिजिटल पेमेंट और फाइनेंसिअल सर्विस देती है। इसकी स्थापना 2010 में विजय शेखर शर्मा ने One97 कम्युनिकेशंस के तहत की थी। कंपनी उपभोक्ताओं को मोबाइल पेमेंट सर्विसेज प्रदान करती है और मर्चेंट्स को अपने QR कोड, पेमेंट साउंडबॉक्स, एंड्रॉइड बेस्ड पॉइंट ऑफ सेल मशीन और ऑनलाइन पेमेंट गेटवे पेशकशों के माध्यम से पेमेंट रिसीव करने में सक्षम बनाती है।