मेरठ. टीपी नगर थाना क्षेत्र में तिरुपति होटल में प्रेमी जोड़े ने बर्थडे मनाने के लिए एक कमरा लिया. जब होटल के कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कुछ आवाज नहीं आई. फिर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने जब दरवाजा तोड़कर देखा तो सभी के होश उड़ गए. प्रेमी-प्रेमिका के शव बेड पर पड़े मिले. युगल ने सल्फास खाकर जान दे दी है. पुलिस दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
मोहकमपुर निवासी रोहन (28) का अर्चना रानी (19) निवासी शिवपुरम के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. शुक्रवार दोपहर 12 बजे प्रेमी जोड़े तिरुपति होटल में पहुंचे थे और एक कमरा बुक किया. यह होटल एनसीईआरटी की फर्जी किताब छापने वाले नामजद आरोपी संजीव गुप्ता का बताया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों ने बर्थडे पार्टी मनाने की बात कहकर कमरा लिया था. दोपहर 12 बजे तक उनका कमरा नहीं खुला तो होटल के कर्मचारी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो दोनों के शव बेड पर पड़े मिले.
सीओ ब्रह्मपुरी अमित कुमार राय और एसपी सिटी विनीत भटनागर भी मौके पर पहुंच गए. बताया है कि बेड पर सल्फास की एक शीशी भी मिली. जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि दोनों ने सल्फास खाकर जान दी है. एसपी सिटी का कहना है कि दोनों के परिजनों को बुलाया गया है