मिले करीब 400 कोरोना मरीज, इन जिलों में बढ़ रहा संक्रमण

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार थमने के बाद फिर बढ़ने लगी है. प्रदेश में शुक्रवार को 391 नए मरीजों की पहचान की गई है. जबकि 5 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. राहत की बात यह रही कि बीते 24 घंटे में 307 मरीज इस वायरस को मात देकर घर लौटे हैं.

इससे पहले गुरुवार को प्रदेश में 346 कोरोना मरीज मिले थे. 3 मरीजों की कोरोना से मौत हुई थी. वहीं 446 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर घर लौटे थे. आज कोरोना संक्रमण के अधिक केस मिले हैं. इस तरह छत्तीसगढ़ में कोरोना का खतरा फिर बढ़ने लगा है. जनता को सतर्क रहने की जरूरत है.

छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 78 हजार 961 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक 13 हजार 472 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है. नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 4 हजार 993 हो गई है. प्रदेश में आज कुल 39 हजार 204 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ. प्रदेश में औसत पॉजिटिव दर 1 प्रतिशत हो गया है.