कोलकाता : शीतलकूची की घटना से सीख लेकर चुनाव आयोग बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान शनिवार को कराने जा रहा है। इस चरण में सूबे के छह जिलों उत्तर 24 परगना, नदिया, पूर्व बद्र्धमान, जलपाईगुड़ी, कलिंपोंग एवं दाॢजलिंग की 45 सीटों के लिए वोट पड़ेंगे। केंद्रीय बल के कुल 1.07 लाख जवानों की तैनाती की जाएगी।

इसके अलावा राज्य पुलिस के 21,000 कर्मी भी मुस्तैद रहेंगे। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 1071 में से 853 कंपनियां चुनावी ड्यूटी पर रहेंगी। इनमें से 821 कंपनियां मतदान केंद्रों के अंदर रहेंगी। बारासात में 69, बैरकपुर में 61, बशीरहाट में 107, बिधाननगर में 86, दार्जिलिंग में 68, जलापाईगुड़ी में 122, कलिंपोंग में 21, कृष्णनगर में 11, पूर्व बद्र्धमान में 155, राणाघाट में 140 और सिलीगुड़ी में 53 कंपनियां तैनात रहेंगी। सभी बूथों के 200 मीटर तक धारा 144 लागू रहेगी। पांचवें चरण में कुल 319 प्रत्याशी मैदान में हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में तृणमूल ने इस 45 सीटों में से 32 पर कब्जा जमाया था जबकि कांग्रेस-वाममोर्चा गठबंधन ने 10 सीटें जीती थीं। पहाड़ की तीन सीटों पर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा की जीत हुई थी।