कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण की जद में बड़ी संख्या में डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी आ रहे हैं. एम्स पटना से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है.

पटना एम्स में 384 डॉक्टर-स्टाफ संक्रमित हुए हैं. इसमें से कुछ ठीक हो चुके हैं. बावजूद वर्तमान में 14 फैकल्टी, 30 रेजीडेंट व 90 स्टाफ संक्रमित हैं. इससे एम्स में ओपीडी और कोविड उपचार प्रभावित हो रही है.

इसी तरह पीएमसीएच में प्राचार्य सहित 30 डॉक्टर व 49 कर्मियों के संक्रमित होने से जांच और इलाज प्रभावित हो गया है. आईजीआईसी के भी 8 डॉक्टर संक्रमित हो गए हैं. ऐसी स्थिति में ओपीडी चलाना मुश्किल हो गया है.

वहीं एनएमसीएच के 40 डॉक्टर व कर्मी संक्रमित हैं. अस्पताल की माइक्रोबायोलॉजी लैब के एक डॉक्टर समेत आधा दर्जन टेक्नीशियन व डाटा ऑपरेटर संक्रमित हैं. ऐसे में दिन की पाली में जांच बंद है. बचे कर्मियों को रात्रि पाली में जांच में लगाया गया है. आईजीआईएमएस में 22 डॉक्टर व 50 नर्सिंग स्टाफ बीमार हैं.