जयपुर I राजस्थान के भरतपुर जिले के उच्चैन कस्बे में एक बर्खास्त थानेदार ने अपनी बेटी की शादी में 1 करोड़ से ज्यादा की रकम नगदी दी है. इतनी बड़ी रकम जिसने भी देखा वो देखते ही रह गए. अब थानेदार की बेटी की शादी की खूब चर्चा भी हो रही है. दरअसल उच्चैन कस्बे में बीते सोमवार को शादी हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बर्खास्त थानेदार अर्जुन सिंह ने अपनी बेटी की शादी बड़ी धूमधाम से की जिसमें सैकड़ों लोग एकत्रित हुए. करौली जिले के कैमरी गांव से अर्जुन सिंह के घर बारात आई. जहां उसने अपनी बेटी को सवा करोड़ रुपये से अधिक का दहेज भी दिया. जिसमें स्थानीय विधायक और अन्य नेता भी मौजूद रहे.
हालांकि इस वायरल वीडियो में कही जाने वाली किसी बात की पुष्टि नहीं करता है. यह शादी जिलेभर में इसलिए भी चर्चित है क्योंकि सरकारी रोक कि बावजूद इसमें 800 लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है. इधर वायरल वीडियो के बाद अब कलेक्टर आलोक रंजन ने एसडीएम उच्चैन से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है और कहा है कि कोरोना प्रोटोकाल का अगर ऊलंघन हुआ है तो कार्यवाही होगी. मामले में क्षेत्रीय विधायक जोगिंदर सिंह अवाना का कहना है कि वह वर-वधु को आशीर्वाद देने गए थे उस वक्त 100 से कम लोग ही शामिल थे, जहां तक सवाल दहेज राशि का है तो ना उन्होंने राशि गिनी, ना देखी, गुर्जर समाज में शादी विवाह समारोह में हंसी मजाक और ठिठोली होती है जो समाज के लोग कर रहे थे. मेरी विधानसभा के हर मतदाता के सुख-दुःख में शामिल रहता हूं. उल्लेखनीय है कि बर्खास्त थानेदार अर्जुन सिंह को कामां की धिलावटी चौकी से पहले नवम्बर में वर्ष 2019 में दो लाख की रिश्वत के मामले में पहले सस्पेंड किया गया और बाद में जनवरी 2020 में बर्खास्त किया गया.