तीर्थयात्री से भरी बस और सब्जी लदे ट्रक के बीच टक्कर

रांची: गया से ओडिशा जा रही यात्री बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी. जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गये. यह हादसा शनिवार देर रात 2:30 बजे की बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों के शव को बस से बाहर निकाला.

घटना झारखंड हजारीबाग के कटकमसांडी स्थित हरहद घाटी में रविवार की अहले सुबह 1.30 बजे की है. हरहद घाटी के पास अंधेरा और कुहासा के कारण घटना घटी है.हरहद घाटी के पास साईं राम बस का सामने से आ रहे सब्जी लदे ट्रक टक्कर हो गया. जिससे दोनों गाडी पलट गये. इस दुर्घटना में बस में सवार तीन यात्री की मौत घटनास्थल पर और एक की मौत मेडिकल कॉलेज ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी. वहीं, सभी घायलों का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. डीसी नैंसी सहाय, एसपी मनोज रतन चौथे, एसडीओ विद्या भूषण कुमार, विधायक मनीष जायसवाल और नीरज पासवान समेत कई लोग स्वास्थ्य सुविधा एवं भोजन उपलब्ध कराया. सभी घायलों को हेमकुंठ बस से ओड़िशा भेजा गया है. वहीं, चारों मृतक का पोस्टमार्टम कर एंबुलेंस से शव को ओड़िशा भेजा गया है.

सड़क हादसे में मृतकों में ओड़िशा के अनुगढ़ जिला अंतर्गत कनिमा के कटसामुंडा निवासी 62 वर्षीय मोनू बेहरा पिता गौतम बेहरा की मौत हो गयी है. वहीं, मेनका प्रधान (70 वर्ष) पति नकुल प्रधान गांव भासुनीटोला थाना कन्या जिला अनुगढ़, अनुष्या नायक (60 वर्ष) पति पचंमनो नायक गांव दानमुडी थाना डासाकी जिला मयूरभंज और पंकजनी परेरा (52 वर्ष) पति निर्मल कुमार परेरा गांव सिरपदगंज थाना जारीपदा जिला मयूरभंज ओड़िशा शामिल है.