पटना|

बिहार में कोरोना महामारी के संक्रमण की दर में और गिरावट आई है। गुरुवार को राज्य में कोरोना संक्रमण दर 4.19 फीसदी रही। जबकि एक दिन पूर्व संक्रमण दर 4.32 फीसदी थी। इस प्रकार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर में 0.13 फीसदी की कमी आई है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 5,871 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई जबकि इस दौरान 1 लाख 40 हजार 070 सैंपल की कोरोना जांच की गई। एक दिन पूर्व राज्य में कोरोना के 6,059 नए संक्रमित मिले थे। जबकि 1 लाख 40 हजार 102 सैंपल की कोरोना जांच की गई थी।

पटना में सर्वाधिक 1281 नए संक्रमित मिले
पटना में सर्वाधिक 1281 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। जबकि एक दिन पूर्व पटना में 1244 नए कोरोना संक्रमित मिले थे।

22 जिलों में सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले
राज्य के 22 जिलों में सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। अररिया में 169, बांका में 132, बेगूसराय में 249, भागलपुर में 137, दरभंगा में 145, पूर्वी चंपारण में 192, गया में 232, गोपालगंज में 139, कटिहार में 135, किशनगंज में 120, मधेपुरा में 104, मधुबनी में 139, मुंगेर में 184, मुजफ्फरपुर में 356, नालंदा में 217, पूर्णिया में 182, सहरसा में 107, समस्तीपुर में 258, सारण में 125, शिवहर में 128, सुपौल में 191 और पश्चिमी चंपारण में 103 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।