920 नए संक्रमित मिले, संक्रमण दर घटकर .88 हुई
पटना|
बिहार में 920 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ों की पहचान रविवार को हुई। पिछले 24 घंटे में 1 लाख 08 हजार 933 सैम्पल की जांच की गई। राज्य में संक्रमण दर 0.84 फ़ीसदी रही। सभी 38 जिलों में सौ से कम नए संक्रमित मिले। एक दिन पूर्व राज्य में 1007 नए संक्रमित मिले थे, जबकि संक्रमण दर 0.88 फीसदी थी। दूसरी ओर, एक दिन पूर्व संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 97.90 फीसदी थी।
15 जिलों में दस से कम मिले नए संक्रमित
राज्य के 15 जिलों में दस से कम नए संक्रमितों की पहचान की गई। अरवल में 8, औरंगाबाद में 9, बांका में 4, भोजपुर में 9, बक्सर में 7, जमुई में 8, जहानाबाद में 1, कैमूर में 7, खगड़िया में 6, नवादा में 9, रोहतास में 5, शेखपुरा में 1, शिवहर में 8, सीतामढ़ी में 7, और पश्चिमी चंपारण में 7 कोरोना संक्रमित मिले।
पटना सहित 23 जिलों में सौ से कम नए संक्रमित मिले
पटना सहित राज्य के 23 जिलों में सौ से कम नए संक्रमित मिले। पटना में 87, अररिया में 32, बेगूसराय में 34, भागलपुर में 24, दरभंगा में 49, पूर्वी चंपारण में 32, गया में 24, गोपालगंज में 39, कटिहार में 50, किशनगंज में 44, लखीसराय में 13, मधेपुरा में 34, मधुबनी में 52, मुंगेर में 29, मुजफ्फरपुर में 50, नालंदा में 20, पूर्णिया में 48, सहरसा में 22, समस्तीपुर में 14, सारण में 25, सीवान में 18, सुपौल में 56 और वैशाली में 23 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।