मुंबई I बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज की है. उन पर पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है. कथित तौर पर उन्होंने एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी कर दी थी जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है. नुपुर के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने द्वेषभाव फैलाने और दूसरे धर्मों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने बताया कि नुपुर शर्मा के खिलाफ सुन्नी बरेलवी संगठन रजा अकादमी ने शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल नुपुर शर्मा ज्ञानवापी मस्जिद पर चल रही एक डिबेट में हिस्सा लेने गई थीं. वहीं उन्होंने पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ विवादित बोल निकाल दिए. इसके बाद से ही उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही थी.
क्या कहा था नुपुर शर्मा ने
दरअसल, बहस के दौरान नूपुर शर्मा ने कथित तौर पर कहा था कि यदि लोग लगातार हिंदू आस्था का मजाक उड़ा रहे हैं, तो वह भी इस्लाम को लेकर ऐसा कर सकती हैं. इसके बाद उन्होंने कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद से जुड़ी एक घटना का जिक्र मजाकिया अंदाज में किया. उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और बवाल होना शुरू हो गया.
सिर काटने की मिली धमकी
इस मामले के बाद से नुपुर शर्मा को कई धमकियां भी मिलीं और उन्होंने ट्विटर पर खुद को मिल रही धमकियों की जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस को जानकारी दी कि उन्हें इस्लामिक कट्टरपंथी धमकी दे रहे हैं. वहीं नुपुर ने बताया कि कुछ लोग तो उनका सिर काटने तक की धमकी दे रहे हैं. नुपुर ने खुद को मिल रही इन धमकियों का आरोप ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक पर लगाया है. उन्होंने कहा की मोहम्मद जुबैर के उकासवे की वजह से उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है, क्योंकि जुबैर ने उनकी स्पीच को ट्विस्ट करके ट्विटर पर डाला, जिसके बाद उन्हें धमकी मिल रही है. नुपुर शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर उन धमकी भरे पोस्ट का स्क्रीनशॉट डाल कर दिल्ली पुलिस को टैग भी किया और कहा की वो मामले में संज्ञान लें.