अशोकनगर। सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे तेज गति से जा रही एक कार सड़क किनारे कुआं में गिरी गई। अशोकनगर-पिपरई रोड पर शहर से मात्र 8 किमी दूर पिपनावदा गांव में हुए इस हादसे के समय कार में सिर्फ चालक की सवार था जिसकी घटना के बाद दम घुटने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर तत्काल प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए जहां रेसक्यू अभियान चलाकर कार को कुआं से निकलवाया गया।

हालाकि टीम के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने कुआं में उतरकर चालक को बाहर निकाल लिया था लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना स्थल से कुछ ही दूर रहने वाले प्रत्यक्षदर्शी जसदेव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर करीब 12 बजे मारूति अल्टो कार जिसका नंबर एमपी 07 सीएफ 3383 पिपरई की तरफ जा रही थी कि गांव से पहले मोड़ पर बने एक 10 फीट गहरे और 25 फीट चौड़े कुआं में गिर गई। इस हादसे को होते हुए सामने से ट्रेक्टर लेकर आ रहे चालक ने देख लिया।

तत्काल की संबंधित युवक कपड़े निकालकर कुआं में कूंद गया। लेकिन कुआं के अंदर गिरी कार लाक हो चुकी थी। इस दौरान कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। घटना के करीब 15 मिनट तक प्रयास कर जब कार का शीशा तोड़कर अंदर फंसे युवक को बाहर निकाला गया तो कार चालक की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर उमा महेश्वरी, एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया सहित आला अधिकारियों के साथ एसडीईआरएफ की टीम पहुंच गई। मृतक कृषि दवाओं का करता था काम- कार में सवार चालक के पास से मिले कागजातों के आधार पर मृतक की पहचान देवेन्द्र शर्मा निवासी गोहद जिला भिंड के रूप में हुई। जो फिलहाल कुछ दिनों से गुना में रहते हुए दवा कंपनी में काम कर रहे थे। देहात थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में मृतक की शिनाख्त होने के बाद तत्काल पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया दिया।

युवक ने जान पर खेलकर निकाला शव- ट्रेक्टर चालक कार में सवार व्यक्तियों को बचाने के लिए कुआं में तो कूंदा लेकिन सफल नहीं हुआ। तब तक बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए तो उसने पूरी घटना बताकर रवाना हो गया। इसके तत्काल बाद गांव के ही नेपाल नाम के व्यक्ति ने अपनी जान पर खेलकर कुआं के अंदर डूबी कार के शीशों को पत्थर से तोड़ दिया और कार में सवार एक मात्र व्यक्ति को बाहर निकाला, लेकिन तब तक कार चालक की मौत हो गई थी।