रायपुर और आसपास के शहरों के बेरोजगार युवकों को नौकरी का अवसर मिलने जा रहा है । जिला रोजगार कार्यालय में एक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह प्लेसमेंट कैंप 18 तारीख को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें युवा आवेदन कर सकते हैं।

जिला रोजगार कार्यालय की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक ये प्लेसमेंट कैंप रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर में लगाया जाएगा। यह दफ्तर रायपुर के पुराने पुलिस हेड क्वार्टर कैंपस में स्थित है। प्लेसमेंट कैंप सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा।

इन कंपनियों में मिलेगी जॉब
इस प्लेसमेंट कैंप में इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस, उद्योग बाजार, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस जैसी कंपनियों में इंश्योरेंस एडवाइजर, मैनेजर, डेवलपमेंट ऑफिसर, काउंसलर, टेलीकॉलर, अकाउंटेंट, सर्वेयर, ऑफिस बॉय, सोशल मीडिया, मैनेजर वीडियो एडिटर सेल्स ऑफिसर और लाइफ मित्र जैसे 191 पदों पर भर्ती की जाएगी।

ये लोग हो सकते हैं शामिल

इन पदों पर न्यूनतम 7000 से 18000 तक सैलरी हर महीने मिलेगी । दसवीं से लेकर ग्रेजुएट और मास्टर्स डिग्री रखने वाले कैंडिडेट इस प्लेसमेंट कैंप में शामिल हो सकते हैं। इस दौरान इंटरव्यू में शामिल होने वाले कैंडिडेट को अपने एजुकेशन और एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट साथ लेकर आने होंगे।