मूणत मामले को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी बवंडर मचा हुआ है. पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने गृह मंत्री पर पलटवार में मारपीट का वीडियो जारी किया है. गृह मंत्री को टैग करते हुए मूणत ने ट्वीट पर लिखा है कि मेरा कातिल ही, मेरा मुंसिफ है. क्या मेरे हक में फैसला देगा? सत्ताधीश आप, सरकार आपकी, पुलिस भी आपकी, गुंडे भी आपके. वीडियो में आप सुन सकते हैं कि मंत्री मूणत हाथ नहीं लगाना…, हाथ नहीं लगाना… कहते नजर आ रहे हैं.

रायपुर. मूणत मामले को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी बवंडर मचा हुआ है. पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने गृह मंत्री पर पलटवार में मारपीट का वीडियो जारी किया है. गृह मंत्री को टैग करते हुए मूणत ने ट्वीट पर लिखा है कि मेरा कातिल ही, मेरा मुंसिफ है. क्या मेरे हक में फैसला देगा? सत्ताधीश आप, सरकार आपकी, पुलिस भी आपकी, गुंडे भी आपके. वीडियो में आप सुन सकते हैं कि मंत्री मूणत हाथ नहीं लगाना…, हाथ नहीं लगाना… कहते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि आज मूणत मामले में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का बड़ा बयान सामने आया. गृह मंत्री ने कहा कि राजेश मूणत का ये कहना मेरे साथ मारपीट हुई है. उनका यह कहना हास्यास्पद लगता है. वे 15 साल मंत्री रहे उनके साथ टीआई मारपीट करेगा ये संभव नहीं है. मूणत ऐसा बोलकर अपनी ही बेइज्जती करा रहे हैं. मारपीट हुई इसका वीडियो जारी कर बता रहे हैं. मारपीट का वीडियो भी जारी करें. तत्काल टीआई को सस्पेंड करेंगे. भाजपा को निम्न स्तर की राजनीति नहीं करनी चाहिए. मंत्री रूद्र गुरु की मांग पर ताम्रध्वज साहू ने कहा कि नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि मंत्री रूद्र गुरु ने मूणत के खिलाफ SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है. बीते कल ही कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने भी मामले में एट्रोसिटी एक्ट लगाने की मांग की थी.