नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक के पांचवें दिन भारतीय हॉकी ने जीत से शुरुआत की है. स्पेन को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हरा दिया. भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक में कुल दो मैच जीत चुकी है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. हॉकी टीम को अपने बाकी दोनों मैच जीतने होंगे, तभी गोल्ड मेडल की राह पक्की होगी.

पांचवें दिन भारत के निशानेबाजों ने फिर निराश किया. मनु भाकर सौरभ चौधरी 10 मीटर एयर पिस्टल के मिश्रित युगल के दूसरे स्टेज में पहुंची. लेकिन दूसरे दौर में मनु भाकर और सौरभ चौधरी वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा. वहीं अभिषेक वर्मा और यशस्विनी सिंह देसवाल पहले दौर में ही बाहर हो गए थे.

मनु-सौरभ की जोड़ी दूसरे दौर में हारी

दूसरे दौर में मनु भाकर लय में नजर नहीं आईं और उनका स्कोर 186 रहा. इस दौरान सौरभ ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 194 अंक अर्जित किए. लेकिन यह सब क्वालीफाई करने के लिए काफी नहीं था. इस तरह 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा की मिश्रित टीम इवेंट में भारत की चुनौती समाप्त हो गई.

इसके अलावा शरत कमल अगले दौर में जगह बनाने के लिए अपने चीनी प्रतिद्वंदी को टक्कर देंगे. इलावेनिल वलारिवन दिव्यांश सिंह पंवार और अंजुम मौदगिल दीपक कुमार राइफल की मिक्स्ड टीम स्पर्धा में पदक के लिए अपनी किस्मत आजमाएंगे.