भारत हो या कोई और देश, ज्यादातर जगहों पर एक शख्स को एक समय में एक ही पत्नी या पति रखने का अधिकार है. भारत में तो एक बार शादी करने के बाद बिना तलाक के दूसरी शादी करना गैरकानूनी है. लेकिन आज हम जिस गांव के बारे में बात कर रहे हैं, वो भारत के राजस्थान में बसा है. सबसे अजीब बात कि यहां के हर मर्द ने दो शादियां की है. लेकिन ना तो कानून ही उन्हें सजा देता है ना ही शख्स की पत्नियां अपने अधिकार के लिए लड़ती हैं. बल्कि दोनों पत्नियां बहनों की तरह साथ रहती हैं.

हम बात कर रहे हैं राजस्थान के जैसलमेर में बसे रामदेयो गांव की. इस गांव में रहने वाला हर मर्द दो शादियां करता है. इन शादियों के पीछे काफी पुराना रिवाज है. कहा जाता है कि इस गांव में जिसने भी सिर्फ एक शादी की है उसकी पत्नी ने गर्भधारण नहीं किया है. अगर पहली पत्नी प्रेग्नेंट हो भी जाए तो सिर्फ बेटी को ही जन्म देती है. ऐसे में लोग दूसरी शादी करते हैं.

सबसे हैरानी की बात ये है कि हर मर्द की दूसरी बीवी का बेटा ही होता है. ऐसे में वंश का नाम आगे बढ़ाने के लिए मर्दों को दूसरी शादी करना जरुरी है. लेकिन जहां एक पत्नी अपने पति को किसी और के साथ बांटने को तैयार नहीं होती, वहीं इस गांव में दोनों सौतन बहनों की तरह साथ रहती हैं. हर घर में महिलाएं इस तरह साथ रहती हैं, जैसे बहनें. दरअसल, इस परंपरा के बारे में सभी को पता ही है. ऐसे में महिलाओं ने इसे अपनी किस्मत मान कर पति की दूसरी शादी को अपना लिया है.

हालांकि, नए जेनरेशन के लोग इस रिवाज से अब मुंह मोड़ रहे हैं. ये ना सिर्फ इलीगल है बल्कि इसे लोग मर्दों द्वारा दूसरी शादी करने का बहाना भी बता रहे हैं. इस अजीबोगरीब परंपरा की वजह से ये गांव मशहूर है. पुलिस को भी इस गांव के इस रिवाज की जानकारी है. इसके बावजूद यहाँ दूसरी शादी के लिए किसी को अरेस्ट नहीं किया जाता.