नई दिल्ली: LIVA मिस दिवा यूनिवर्स 2021 का आयोजन इजयाल के इलियट में हो रहा है. इस प्रतियोगिता को भारत की हरनाज संधू ने जीत लिया है. 21 साल बाद भारत ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है. इस प्रतियोगिता के प्रीलिमिनरी स्टेज में 75 से ज्यादा खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिलाओं ने भाग लिया था लेकिन टॉप 3 में तीन देशों की महिलाओं ने जगह बनाई इसमें से एक भारत की हरनाज संधू भी रहीं. हरनाज ने साउथ अफ्रीका और Paraguay को पीछे छोड़ते हुए भारत की हरनाज संधू ने ब्रह्माण्ड सुंदरी का ताज अपने नाम कर लिया. इस समारोह का हिस्सा बनने भारत से दिया मिर्जा भी पहुंचीं. उर्वशी रौतेला ने इस बार Miss Universe 2021 के कॉन्टेस्ट को जज किया.
सभी टॉप तीन प्रतियोगियों से सवाल पूछा गया था कि आप दवाब का सामना कर रहीं महिलाओं को क्या सलाह देंगी? इसपर हरनाज संधू ने जवाब दिया, आपको यह मानना होगा कि आप अद्वितीय हैं और यही आपको खूबसूरत बनाती है. बाहर आएं, अपने लिए बोलना सीखें क्योंकि आप अपने जीवन के नेता हैं. इस जवाब के साथ ही हरनाज संधू से इस साल का मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया.
सेमीफिनाले में जगह बनाने के बाद होस्ट स्टीव हार्व ने संधू से उनके पसंदीदा जानवर के बारे में पूछा था, उन्होंने ऑडियंस का अभिवादन करते हुए नमस्ते कहा और बताया कि उन्हें बिल्लियां बहुत पसंद है. सेमीफाइनलिस्ट बनने से पहले हरनाज ने कहा था, “कभी भी अपने शौक से समझौता नहीं करना चाहिए. क्योंकि इससे आपका सपना करियर बन सकता है. इस ब्यूटी पीजेंट में फ्रांस, कोलंबिया, सिंगापुर, ग्रेट ब्रिटेन, अमेरिका, भारत, वियतनाम, पनामा, अरूबा, पराग्वे, फिलीपींस, वेनेजुएला और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं.