नईदिल्ली I भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज पर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्करम कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस वजह से उन्हें दिल्ली में खेले जा रहे पहले टी-20 में टीम में शामिल नहीं किया गया।

मार्करम हाल ही में समाप्त हुई इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा थे। टॉस में कप्तान तेम्बा बावुमा ने खुलासा किया कि दक्षिण अफ्रीकी ओपनर मार्करम पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उन्होंने दो जून को भारत पहुंचने के बाद पहला बाकी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की तरह कोविड टेस्ट पास कर लिया था। हालांकि, अब वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

बावुमा ने टॉस के दौरान कहा- एडेन चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं, क्योंकि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनकी जगह ट्रिस्टियन स्टब्स को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। उनके पास अच्छी शुरुआत करने का मौका है।