झारखंड। झारखंड के कई जिले भीषण गर्मी और लू की चपेट में हैं। मंगलवार सुबह गढ़वा जिले के नव प्राथमिक विद्यालय दासीपुर में कक्षा 4 की छात्रा श्रेया कुमारी हुई बेहोश हो गई। बाद में होश आने के बाद छात्रा को परिजनों को बुलाकर साथ में घर भेज दिया गया है। 6 अप्रैल को विभिन्न स्कूलों के तीन विद्यार्थी लू और गर्मी के चपेट में आने से बेहोश हो गए थे। बच्चों के बेहोश होने से स्कूलों में अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

उससे पहले भी 05 अप्रैल को केतार प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के करीब एक दर्जन छात्र-छात्राएं भीषण गर्मी और लू के कारण स्कूल के प्रार्थना सभा या क्लास रूम में ही बेहोश हो गए थे। गर्मी के कारण स्कूलों में छात्र-छात्राओं के बेहोश होने का मामला प्रकाश में आने के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक ने सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक और अभिभावकों से अपील करते हुए भीषण गर्मी के मद्देनजर लू से बचाव के लिए बच्चों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया था। प्राथमिक उपचार की व्यवस्था विद्यालय स्तर पर रखने और कठिन परिस्थिति आने पर नजदीकी चिकित्सक से इलाज कराने का भी दिया था।