जानिए कितने बढ़े डीजल के दाम…
ई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम एक दिन स्थिर रहने के बाद शुक्रवार को फिर बढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। गत 04 मई से अब तक 22 दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं जबकि शेष 17 दिन कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 5.45 रुपए तथा डीजल 6.02 रुपए महंगा हो चुका है।
अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 29 पैसे महंगा होकर 95.85 रुपए और डीजल 28 पैसे महंगा होकर 86.75 रुपए प्रति लीटर हो गया।
मुंबई में पेट्रोल में 28 पैसे और डीजल में 30 पैसे की बढ़ोतरी की गई। इसके साथ ही पेट्रोल की कीमत 102.04 रुपए और डीजल की कीमत 94.15 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गई।
चेन्नई में पेट्रोल पहली बार 97 रुपए से ऊपर निकल गया। यहां पेट्रोल 25 पैसे महंगा होकर 97.19 रुपए और डीजल 27 पैसे महंगा होकर 91.42 रुपए प्रति लीटर के भाव बिका। कोलकाता में दोनों ईंधनों के दाम 28-28 पैसे बढ़े। वहां एक लीटर पेट्रोल 95.80 रुपए और डीजल 89.60 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया।
मंत्रियों को भेजी साइकिल : कांग्रेस की युवा इकाई ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई केंद्रीय मंत्रियों के आधिकारिक पते पर साइकिल कूरियर से भेजी। संगठन के अध्यक्ष श्रीनिवास बी. वी. ने कहा कि 2014 के पहले जब पेट्रोल 70 रुपए के नीचे था तो भाजपा के लोग साइकिल लेकर कोहराम मचाते थे। आज पेट्रोल के दाम 100 रुपए के पार है और भाजपाई कहीं नजर नहीं आ रहे हैं।