मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई ने केस फाइल कर दिया है. इसके साथ ही सीबीआई ने आज सुबह अनिल देशमुख के मुंबई और नागपुर स्थित घर की तलाशी ली है.
सीबीआई ने अनिल देशमुख के खिलाफ मुंबई पुलिस के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों की प्रारंभिक जांच बीते शुक्रवार को पूरी कर ली थी. मामले में केस फाइल करने के बाद अऩिल देशमुख के मुंबई और नागपुर स्थित घरों के साथ चार ठिकानों पर छापामार कार्रवाई पूरी की.
बता दें कि मुंबई हाईकोर्ट ने मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्ट्राचार के आरोपों पर सीबीआई को 15 दिन के भीतर जांच करने का आदेश दिया था. कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने अनिल देशमुख और अन्य के खिलाफ 6 अप्रैल को प्रारंभिक जांच रिपोर्ट रजिस्टर किया था.
मुंबई हाईकोर्ट के सीबीआई जांच का आदेश दिए जाने के बाद अनिल देशमुख ने नैतिकता का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इस इस्तीफे के साथ ही पहले ही महाराष्ट्र में कोरोना महामारी से जूझ रही उद्धव ठाकरे की सरकार पर संकट के बादल और गहरा गया थे.