महाराष्ट्र में सस्ती हुई व्हिस्की, सरकार ने इंपोर्टेट स्कॉच पर 50 फीसदी घटाई एक्साइज ड्यूटी
शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खुशी की खबर है. महाराष्ट्र (Maharashtra Imported Scotch) में अब इंपोर्टेट व्हिस्की की कीमतों के दाम कम हो गए हैं. राज्य सरकार ने इम्पोर्टेड स्कॉच व्हिस्की पर आबकारी शुल्क की दर में 50 प्रतिशत की कटौती की है. राज्य में अब इस व्हिस्की (Whisky Price) का नया दाम अन्य प्रदेशों के बराबर हो जाएगा. यह जानकारी एक सीनियर अधिकारी में दी है. अधिकारी के मुताबिक स्कॉच व्हिस्की पर आबकारी शुल्क को मेन्युफेक्चरिंग लागत के 300 से घटाकर 150 प्रतिशत कर दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को ही इसे लेकरअधिसूचना जारी कर दी गई थी.
महाराष्ट्र में सस्ती… भारत महाराष्ट्र में सस्ती हुई व्हिस्की, सरकार ने इंपोर्टेट स्कॉच पर 50 फीसदी घटाई एक्साइज ड्यूटी Rani Sahu19 Nov 2021 11:43 PM x शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खुशी की खबर है शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खुशी की खबर है. महाराष्ट्र (Maharashtra Imported Scotch) में अब इंपोर्टेट व्हिस्की की कीमतों के दाम कम हो गए हैं. राज्य सरकार ने इम्पोर्टेड स्कॉच व्हिस्की पर आबकारी शुल्क की दर में 50 प्रतिशत की कटौती की है. राज्य में अब इस व्हिस्की (Whisky Price) का नया दाम अन्य प्रदेशों के बराबर हो जाएगा. यह जानकारी एक सीनियर अधिकारी में दी है. अधिकारी के मुताबिक स्कॉच व्हिस्की पर आबकारी शुल्क को मेन्युफेक्चरिंग लागत के 300 से घटाकर 150 प्रतिशत कर दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को ही इसे लेकरअधिसूचना जारी कर दी गई थी।
बता दें कि इम्पोर्टेड स्कॉच (Imported Scoch) की बिक्री पर महाराष्ट्र सरकार को पर सालाना 100 करोड़ रुपये का राजस्व मिलता है. सीनियर अधिकारी ने कहा कि इस व्हिस्की पर आबकारी शुल्क (Excise Duty) में कटौती से सरकार का राजस्व बढ़कर 250 करोड़ रुपये पर पहुंचने की उम्मीद है. इस कटौती के बाद व्हिस्की की बिक्री एक लाख बोतल से बढ़कर 2.5 लाख बोतल होने का अनुमान लगाया जा रहा है. स्कॉच की तस्करी पर कसेगी लगाम अधिकारियों ने कहा कि शुल्क में कमी की वजह से अन्य राज्यों से स्कॉच की तस्करी और नकली शराब की बिक्री पर भी लगाम कसी जा सकेगी. बता दें कि आबकारी शुल्क में कटौती से महाराष्ट्र में इंपोर्टेट व्हिस्की के दाम कम हो गए हैं. इससे राज्य को मिलने वाले राजस्व में बढ़ोतरी होगी. खबर के मुताबिक अभी 1 लाख बोतलों की बिक्री एक दिन में होती है. शुल्क कम होने से बोतलों की बिक्री ढाई लाख पर पहुंच सकती है. शराब से मिलता है सबसे ज्यादा राजस्व बात दें कि महाराष्ट्र समेत पूरे देश में सरकारों को सबसे ज्यादा राजस्व शराब से मिलता है. महाराष्ट्र में इंपोर्टेट व्हिस्की की कीमतों में कटौती की गई है. महाराष्ट्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में 50 फीसदी की कटौती कर दी है. इससे व्हिस्की की कीमत में भारी कमी आई है. अब यंमहाराष्ट्र के लोगों को कम कीमत पर आयातित स्कॉच मिल सकेगी.