उन्नाव में तैनात एक सीओ मंगलवार की रात कानपुर के एक आलीशान होटल में महिला सिपाही के साथ अय्याशी करते हुए पकड़े गए. वह एसपी उन्नाव से अवकाश लेकर घर के लिए निकले थे. हालांकि उन्होंने अपने सभी मोबाइल फोन नंबर बंद कर दिए. रात पत्नी ने नंबर मिलाए तो सभी बंद मिले. उन्होंने पति के साथ अनहोनी होने की आशंका में एसपी उन्नाव को रात ही फोन कर दिया. आनन-फानन उन्नाव की सर्विलांस टीम को सक्रिय किया और आधी रात के बाद सीओ को महिला सिपाही के साथ माल रोड स्थित एक होटल में पाया गया.
उन्नाव सीओ अपनी सर्किल के थाने में तैनात एक महिला सिपाही के साथ मॉल रोड स्थित होटल में अय्याशी करते हए मिले. वह छुट्टी लेकर घर जाने को निकले थे. घर नहीं पहुंचे तो चिंतित पत्नी ने उन्नाव में पुलिस अधिकारियों को सूचना देते हुए सीओ की हत्या किए जाने की आशंका जताई. उन्नाव पुलिस ने अधिकारी की लोकेशन ट्रेस की और मॉल रोड स्थित होटल पहुंच गए. गोरखपुर निवासी सीओ उन्नाव में तैनात हैं. उन्होंने मंगलवार को घर जाने के लिए छुट्टी मांगी. उन्हीं के सर्किल के एक थाने में तैनात सिपाही ने भी छुट्टी ले ली. प्राइवेट वाहन से दोनों शाम 5 बजे मॉल रोड स्थित एक होटल में चेक इन कर गए. उस दौरान सीओ और महिला सिपाही ने अपनी आईडी के तौर पर आधार कार्ड दिया. दोनों ने अपने असली नाम भी लिखवाए. उसके बाद रूम नम्बर 201 में चले गए. इधर, देर शाम तक सीओ घर नहीं पहुंचे तो उनकी पत्नी ने उन्हें कई बार फोन किया. मगर उनका सीयूजी और पर्सनल नम्बर बंद बताता रहा. रात में सीओ की पत्नी ने उन्नाव में पुलिस अधिकारियों को फोन कर सूचना दी.
पत्नी ने थानेदार को फोन किया तो उसने छुट्टी लेकर घर जाने की जानकारी दी. इसके बाद पत्नी ने उन्नाव एसपी को फोन किया. उन्होंने सीओ की हत्या की आशंका जताई. पत्नी की तरफ से फोन आने के बाद एसपी ने सर्विलांस टीम को एक्टिव किया. साथ ही थाना पुलिस को सीओ को खोजने के निर्देश दिए.
आधी रात पुलिस पहुंची होटल
उन्नाव पुलिस ने सीओ के मोबाइल नम्बर से उनकी लोकेशन ट्रेस की. लोकेशन कानपुर के मॉल रोड स्थित एक होटल की मिली. इसके बाद वहां से सिविल ड्रेस में दो दरोगा रात 12 बजे होटल पहुंचे. यहां से मदद को फीलखाना से एक दरोगा और दो सिपाही पहुंच गए थे.
मैनेजर से खुलवाया होटल का कमरा
उस दौरान होटल मैनेजर शिव कुमार वहां मौजूद थे. पुलिसकर्मियों ने उन्हें सीओ का नाम बताया, जिससे उन्हें कमरा नम्बर पता चला. उसके बाद उन्हें उठाने को कहा गया. इसपर एक वेटर को उनके कमरे में भेजा गया. सीओ ने कमरा नहीं खोला. तब मैनेजर खुद गया और कमरा खुलवाया. उसने सीओ से कहा कि नीचे पुलिस वाले आए हैं, जो कह रहे हैं कि आप अपने परिवार में बात कर लीजिए.
शादी में जाने की बात बताई और अय्याशी करने चले गए
सीओ रिसेप्शन में आ गए. वहां वह दो घंटे रुके और अपने परिवार से बात की. उन्होंने परिजनों को बताया कि वह एक शादी समारोह में आए थे. इसके बाद सीओ वापस कमरे में चले गए. मैनेजर के मुताबिक, बुधवार सुबह 7:27 बजे उन्होंने चेक आउट कर दिया पर सुबह 10 बजे तक बैठे रहे. गाड़ी आने का इंतजार कर रहे थे. उसके बाद वह वहां से अलग निकले और महिला सिपाही अलग.
क्या अफसर की हुई थी मुखबिरी
चर्चा है कि अफसर की मुखबिरी उन्हीं के महकमे के लोगों ने की थी. अफसर को लेकर तमाम चर्चाएं हैं. चर्चा यह भी है कि एक बार किसी को मैसेज में उसकी तारीफ भी अफसर की ओर से की गई थी. हालांकि मातहत ने किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की थी. अफसर के इस मिजाज की पूरे महकमे में चर्चा है. अफसर घर के लिए निकले, तभी किसी ने उनकी पत्नी से मुखबिरी कर दी थी ऐसे कयास लगाए जा रहे है.