कोरबा । कोयला चोरी का एक तरीका उजागर हुआ है। कोयला तस्कर पुलिस से बचने के लिए कार में राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत जिला कोषाध्यक्ष का बोर्ड लगाकर अवैध तस्करी संलिप्त थे। मांमले की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने 9 लोगो को गिरफतार किया है।
चोरो को पकड़ने पुलिस हाईटेक तो हो रही है लेकिन चोर भी पुलिस से आगे निकलते जा रहे है। तभी तो पुलिस से बचने एक से बढ़कर एक नायब तरीका अपना रहे है। तजा मामला कोतवाली पुलिस का है जंहा पकडे गए आरोपी मानवाधिकार के नेम प्लेट का उपयोग कर रहे थे। राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत जिला कोषाध्यक्ष बता कर कोयला तस्करी करते 9 लोगों को कोतवाली पुलिस ने घरदबोचा है पकड़े गए आरोपी भिलाई खुर्द और पुरानी बस्ती के रहने वाले है। कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भिलाई खुर्द बाईपास रोड पर कोयला से भरी पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 12 ए एल 1651में चोरी का कोयला लोड होकर जा रहा है और इसके पीछे कार क्रमांक सीजी 12 बीए 9708 जिसके नम्बर प्लेट के ऊपर राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत जिला कोषाध्यक्ष लिखा है वो पिकअप का फॉलो कर रहा था पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा तो पिकअप वाहन में 100 बोरी कोयला और 25 हजार बरामद किया गया।पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उन्होंने बताया की खदानों से चोरी की हुई कोयला को खरीद कर जांजगीर-चांपा जिले के शक्ति के आसपास एक ईंटभठा में खपाने की बात कही।वही कार में चार लोग सवार थे जो कार का चालक था जिसके नम्बर प्लेट के ऊपर राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत जिला कोषाध्यक्ष लिखा हुआ था वो पुरानी बस्ती निवासी संजय शर्मा था और वो उस संस्था से जुड़ा हुआ बताया।फिलहाल पुलिस ने इनके कब्जे से कोयले से भरी पिकअप कार जब्त कर आगे की कार्यवाही कर रही है।