राज्यसभा में महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी समेत कई मुद्दों को लेकर हंगामा कर रहे विपक्ष के सांसदों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने 11 विपक्षी सांसदों को एक हफ्ते के लिए सदन से निलंबित कर दिया है। इससे पहले सोमवार को लोकसभा से कांग्रेस के चार सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया था।

उपसभापति ने मंगलवार को जिन 11 सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की है उनमें तृणमूल कांग्रेस की सुष्मिता देव, मौसम नुर, डोला सेन, शांतनु सेन, शांता क्षेत्री, नदीमुल हक और के एन विश्वास सहित विपक्ष के कुछ सदस्य शामिल हैं। उपसभापति ने राज्यसभा में शोर शराबा करने के कारण नियम 256 के तहत ये एक्शन लिया।

कांग्रेस के चार सांसदों पर हो चुका है एक्शन

इससे पहले सोमवार को भी लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने महंगाई और GST की बढ़ती दरों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। लोकसभा में हंगामा करने को लेकर कांग्रेस के चार सांसदों को कार्रवाई की गई। मणिक्कम टेगोर, टीएम प्रतापन, ज्योतिमणी, रम्या हरिदास को इस पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया।