कानपुर। पनकी थाना क्षेत्र में रतनपुर से लापता सीआरपीएफ जवान की पत्नी का रहस्य पुलिस ने उजागर कर दिया। पुलिस ने सीडीआर के सहारे मायके के गांव में रहने वाले युवक और उसके साथी से पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया। दोनों ने युवती की हत्या करके शव कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में एक नाले में फेकने की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर शव बरामद किया है।
रतनपुर कालोनी में रहने वाले इंद्रपाल सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है। 20 फरवरी को वह मैनपुरी के जमालपुर में चुनाव ड्यूटी में लगे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी 34 वर्षीय पत्नी गीता को कई बार फोन किया, तो बेटे सुशांत ने बताया कि पुष्पेंद्र अंकल आए थे। उसके बाद मैं सो गया था। उठा तो मां घर पर नहीं थी। जिस पर इंद्रपाल ने मामले की जानकारी पनकी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पनकी पुलिस को घर में बीयर की खाली पड़ी केन व दो गिलास समेत अश्लील सामग्री मिली थी। इस मामले में की जांच में जुटी पनकी पुलिस ने सीडीआर के जरिए कानपुर देहात के रूरा हसनापुर गांव निवासी मुख्तार व गंगागंज के प्रापर्टी डीलर पुष्पेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
पूछताछ में कार मैकेनिक मुख्तार का नाम सामने आया तो पुलिस ने उसे भी उठाया। मुख्तार से हुई पूछताछ में सामने आया कि उसके गीता से प्रेम संबंध थे। इधर वह मिलने से कतराने लगी थी। 20 फरवरी को वह अपने दो साथियों के साथ गीता से मिलने उसके घर पहुंचा, जहां से वह गीता को घुमाने के बहाने अपने साथ लेकर निकला था। रास्ते में गीता से उसका विवाद हो गया। जिस पर उसने गला दबाकर गीता की हत्या कर दी और शव को शिवली में पुलिया के फेंक कर निकल गया था। देर रात पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर शव बरामद किया है।