अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक साक्षात्कार में कहा कि अगर वह अभी राष्ट्रपति होते, तो वह व्लादिमीर पुतिन को ही परमाणु युद्ध की धमकी देते। ट्रम्प ने कहा, “मैंने उन्हें (पुतिन) लगातार एन-शब्द का इस्तेमाल करते हुए सुना। वह लगातार परमाणु शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं।
ट्रंप का यह बयान अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन के लिए आया है, क्योंकि यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध शुरू हुए एक महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है। नाटो देश और अमेरिका हालांकि जुबानी रूप से यूक्रेन के समर्थन में हैं लेकिन रूस के खिलाफ सैनिक कार्रवाई नहीं कर पाए हैं। उधर, यूक्रेन की धरती पर हाइपरसोनिक मिसाइलें दागकर रूस ने न सिर्फ नाटो बल्कि अमेरिका को ललकारा है।
21 मार्च को फॉक्स बिजनेस के स्टुअर्ट वर्नी के साथ इंटरव्यू में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन पर निशाना साधते हुए कहा, “हम कहते हैं ओह, वह एक परमाणु शक्ति है। लेकिन हम एक बड़ी परमाणु शक्ति हैं। हमारे पास दुनिया की सबसे बड़ी पनडुब्बियां हैं, अब तक की सबसे शक्तिशाली मशीनें हैं …। आपको उनसे कहना चाहिए। ‘देखो, अगर कोई परमाणु हमले का जिक्र करता हैं एक बार नहीं कई बार, तो हमे भी आगे आकर परमाणु हमले की धमकी देनी चाहिए। आप इस त्रासदी को जारी नहीं रहने दे सकते। वहां (यूक्रेन) हजारों लोग मर रहे हैं।”
बताते चलें कि एक दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पोलैंड दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए कसाई शब्द का प्रयोग किया था। उनसे पूछा गया था कि पुतिन परमाणु हमले की धमकी दे रहा है तो आपका क्या रिएक्शन है। उधर, ट्रंप बाइडेन पर रूस के प्रति कोई सैनिक कार्रवाई न करने को लेकर कई बार हमला कर चुके हैं।
गौरतलब है कि बीते रोज रूस ने बड़ा कदम उठाते हुए अटलांटिक महासागर में अपनी परमाणु पनडुब्बियां उतारकर दुनिया को चौंका दिया था। रूस ने संकेत दिया कि अगर कोई राष्ट्र यूक्रेन की मदद करेगा तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।