रायपुर/भोपाल।मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश (Chhattisgarh and Madhya Pradesh Weather) को लेकर भविष्यवाणी कर दी है। मौसम विभाग ने ओले गिरने की चेतावनी जारी कर दी है। बारिश से प्रदेश की जनता की मुसीबतें और बढ़ सकती हैं। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश के साथ ओले गिरेंगे। वहीं अगले दो दिनों के अंदर झारखंड में भी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है। इसके अलाव पूर्वी और मध्य भारत की बात करें तो तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बारिश होगी यहां 40 किलोमीटर प्रतिघंटे के हिसाब से तेज हवाएं चलेंगी। लेकिन वहीं दूसरी तरफ उत्तर भारत में गर्मी का हिसाब बढ़ रहा है।