इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को देर शाम 1 हजार रेमडेसिवीर इंजेक्शन मदद के लिए भेज दी. अब इससे कोरोना महामारी में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की किल्लत से जूझ रहे इंदौर को इससे थोड़ी राहत मिलेगी. यह इंजेक्शन कलेक्टर के माध्यम से जरूरतमंदो को मुफ्त में मिलेगी.
दरअसल कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार दोपहर को ट्विट कर जानकारी दी थी कि वे अपने दवा उद्योग के मित्रों से 1700 इंजेक्शन इंदौर के लिए भेजवाएं थे, जिसमें से इंदौर को 1 हजार इंजेक्शन मिल गया. भेजे गए इंजेक्शन को लेने के लिए विधायक आकाश विजयवर्गीय, रमेश मेंदोला और जिला कलेक्टर मनीष सिंह रेसीडेंसी कोठी पहुंचे. यहां बीजेपी नेताओं ने अस्पतालों को बांटने के लिए कलेक्टर मनीष सिंह को सौंप दिया.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कमी को देखते हुए वे अपने दवा उद्योग से जुड़े मित्रों के माध्यम से इंजेक्शन भेजने की बात कही थी. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि कैलाश विजयवर्गीय द्वारा अभी 7 सौ इंजेक्शन और आएंगे.
बता दें कि प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऑक्सीजन और रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कमी के चलते प्रदेश में मौतों का भी आंकड़ा बढ़ रहा है. वहीं रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है. जिसके रोजाना मामले सामने आ रहे हैं.