मुख्यमंत्री पर हुए एफआईआर के विरोध में कोसाबाड़ी चौक में हुई जमकर नारेबाजी

कोरबा। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर उत्तर प्रदेश के नोएडा में हुई एफआईआर के विरोध में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया के विशेष उपस्थिति एव युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में शहर के कोसाबाड़ी चौक में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका गया। इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया ने कहा की — हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऊपर एफआईआर करना योगी आदित्यनाथ के यूपी चुनाव में झुंझलाहट को दिखाता है इस चुनाव में उनकी हार निश्चित है..!
पुतला दहन के दौरान युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन ने कहा कि — गरीब, शोषित वर्ग एवं किसानों की बुलंद आवाज़ छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा किये गए ।

एफआईआर से यह प्रतीत होता है कि उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ की कुर्सी खिसकने वाली है। उत्तरप्रदेश में जाकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने योगी सरकार के किसान विरोधी नीतियों को उजागर किया है। उत्तरप्रदेश में कांग्रेस के बढ़ते जनाधार को देखते हुए योगी सरकार द्वारा दुर्भावना वश एफआईआर की कार्यवाही की गयी है यूपी चुनाव में कांग्रेस कि सरकार आ रही है यह तय है….! इस अवसर पर प्रमुख रूप से अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित इटक जिलाध्यक्ष नरेन्द्र यादव, युवा कांग्रेस जिला महासचिव दीपक दास महन्त,रमेश महन्त,जिला सचिव सुरेश देवांगन,जय किशन पटेल,कमल किशोर चंद्रा,शुभम महन्त,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रवि सोनी,विधानसभा महासचिव मुकेश उसरवर्षा,ब्लॉक उपाध्यक्ष आदिलखान,गुलसंदीप,मल्लिक,बंटी, और अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित थे ।