SSC CGL Notification 2022: अगर आप केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभाग, अधीन संगठनों एवं एजेंसियों (जैसे – NIA, CBI, IB, NCB, CAG, ECI, CVC, ED, CS) में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने इन विभागों में Group B और Group C के करीब 20,000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 17 सितंबर 2022 को जारी कर दी है और ऐप्लीकेशन प्रोसेस भी शुरू कर दिया है. इसके लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है. आइए जानते हैं कौन कर सकता है अप्लाई और कौन है इसके योग्य. कौन कर सकता है अप्लाई

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक ऐसे कैंडीडेट्स जिनकी उम्र 1 जनवरी 2022 को 18 से 27/30 साल के बीच है, वो आयोग की वेबसाइट, ssc.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

कैसे करें अप्लाई

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं. यहां होमपेज पर लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर कैप्चा भरकर सबमिट करें. अब SSC CGL Notification 2022 पर क्लिक करने के बाद अप्लाई नॉऊ पर क्लिक करें. अब आवेदन फॉर्म को भरें और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें और सबमिट करें. इस दौरान आप परीक्षा केंद्र भी चुन सकते हैं.

20 हजार पदों पर निकली बंपर भर्ती

SSC की तरफ से हर साल आयोजित किए जाने वाले CGL एग्जाम के माध्यम से विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों, संगठनों, एजेसियों, आदि में हजारों ग्रुप बी और सी पदों के लिए भर्ती जाती है. आयोग ने साल 2021 की परीक्षा के लिए 7686 वेकेंसी, साल 2020 के लिए लगभग 8000 और साल 2019 के लिए 8428 रिक्तियां निकाली गई थीं.

किस पोस्ट के लिए कर सकते हैं अप्लाई?

  • रक्षा मंत्रालय
  • रेल मंत्रालय
  • विदेश मामलों के मंत्रालय
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
  • सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
  • संचार मंत्रालय
  • राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA)
  • इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB)
  • केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI)
  • नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)
  • केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC)

SSC CGL 2022 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • पैन कार्ड
  • स्कूल पास सर्टिफिकेट और मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन पास सर्टिफिकेट और मार्कशीट
  • कैटेगरी सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो