Bihar Hooch Tragedy: शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब का कहर एक बार फिर देखने को मिला है। छपरा में संदिग्ध हालत में अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय लोागें का कहना है कि जहरीली शराब पीने से ही इन लोगों की मौत हुई है। कई लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। मामला मशरक व सीमावर्ती इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोइला गांव और अमनौर के सुदामा मोड़ के पास का है। वहीं इस मामले को लेकर विपक्ष ने नीतीश सरकार पर हमला बोल दिया है।

रिपोर्ट के अनुसार छपरा में जहरीली शराब से अभी तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है  कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की जानकारी मिलेगी। परिजन जहां इस हादसे के पीछे जहरीली शराब को बता रहे है, वहीं, प्रशासन ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।

वहीं दूसरी ओर बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बुधवार को बीजेपी विधायकों ने छपरा में जहरीली शराब से हुई मौत के मामले को लेकर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की।