रायपुर। राजधानी रायपुर में इस बार सख्त लॉकडाउन लगाया गया है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन की टीम ने फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान कलेक्टर एस भारतीदासन के साथ एसएसपी अजय यादव समेत जिले के आला प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. कलेक्टर ने कहा कि शाम 6 बजे से 19 तारीख के सुबह तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा. दूध, पेट्रोल, अखबार वितरण और मेडिकल दुकानें छोड़कर बाकी सभी दुकानें बंद रहेंगे.

कलेक्टर एस भारतीदासन ने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए जो लोग निकलेंगे, उनको अपने आईडी कार्ड के साथ जाने की अनुमति दी जाएगी. बच्चे अगर किसी भी परीक्षा को लेकर जाना चाहते हैं, तो उन्हें प्रवेश पत्र के साथ जाने दिया जाएगा. हवाई और रेल यात्रा करने वाले लोगों का टिकट देखा जाएगा. रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट और बस स्टैंड पर टैक्सी चलाने की अनुमति दी गई है. इसमें ड्राइवर छोड़कर सिर्फ 3 लोग ही बैठ पाएंगे. इस तरह की पाबंदियां 19 अप्रैल तक बनी रहेंगी.

1200 से अधिक जवानों को तैनात किया गया

एसएसपी अजय यादव ने कहा 19 अप्रैल तक लॉकडाउन प्रभावशाली रहेगा. 1200 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है. शहर में 46 से ज्यादा जगहों पर पुलिस के चेक प्वॉइंट लगे हैं. सभी जगह 24 घंटे चेकिंग रहेगी. हमारा मुख्य उद्देश्य अनावश्यक मूवमेंट को रोकना है. बिना काम के घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

जयस्तंभ चौक से निकाला गया फ्लैग मार्च 

फ्लैग मार्च जयस्तंभ चौक से मालवीय रोड़, सदर बाजार, पुरानी बस्ती, लाखेनगर, डंगनिया, सरस्वती नगर, महोबा बाजार, जगन्नाथ चैक, भारतामाता चैक गुढ़ियारी, तेलघानी नाका, रेलवे स्टेशन, फाफाडीह, देवेन्द्र नगर, पंडरी कपड़ा मार्केट, बस स्टैंड, केनाल रोड, राजा तालाब, अनुपम नगर चैक, खम्हारडीह चैक, अवंति विहार और मरीन ड्राइव तेलीबांधा में लोगों को जानकारियां दी गई.

जरूरी बातें-

  • कोरोना के गाइडलाइन और दिशा-निर्देशों का सख्ती पालन करें
  • अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें
  • घर से बाहर निकलने के दौरान माॅस्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें
  • हाथों को बार-बार साबुन से धोएं और सैनिटाइज का उपयोग करें
  • सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करें