कोरबा । राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल 01 जनवरी 2022 को बांकीमांगरा जोनांतर्गत वार्ड क्र. 66 स्थित एस.एल.आर.एम.सेंटर के समीप वार्ड क्र. 66 में सी.सी.रोड निर्माण कार्य एवं गोठान में फेंशिंग व अन्य विकास कार्य का भूमिपूजन मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे। भूमिपूजन कार्यक्रम दोपहर 12 बजे आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कटघोरा विधायक एवं मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम कंवर द्वारा की जाएगी, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद , सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल सदस्य, पार्षदगण व एल्डरमेनगण अपनी उपस्थिति प्रदान करेंगे।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रतिवर्ष  नये साल के अवसर पर हम सब मिलजुल कर उत्सव मनाते आये है लेकिन पिछले दो वर्षो की तरह इस वर्ष भी कोरोना महामारी और उसके नए वेरिएंट के बचाव के लिए एहतियात बरतना जरूरी हो गया है।ऐसे में संदेश के माध्यम से शुभकामनाएं देना उचित हो जाता है। वर्ष 2022 आप सभी के जीवन में नया संदेश लेकर आए और कोरोना महामारी से छुटकारा मिले इसी आशा व विश्वास के साथ क्षेत्रवासियों को नववर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं।