कोरबा । कोरबा पुराना शहर स्थित मिशन रोड पर कोरबा जिले के प्रथम आदिवासी शासकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नए भवन के निर्माण कार्यों और कार्य की गुणवत्ता का औचक निरीक्षण करने प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल विद्यालय परिसर पहुंचे। राजस्व मंत्री ने इस विद्यालय को प्रदेश का सर्वोत्कृष्ट शासकीय विद्यालय बनाने का अपना विचार 18 मार्च को हुए भूमिपूजन समारोह में ही व्यक्त कर दिया था। राजस्व मंत्री का मानना है कि आवश्यक समस्त आधुनिक सुविधाएं शासकीय विद्यालयों में उपलब्ध कराए जाने पर हर वर्ग के विद्यार्थी बेहतरीन व उच्च गुणवत्ता की शिक्षा व्यवस्था से लाभांवित हो सकेंगे। वर्ष 1962 से संचालित हो रहे अनेक सुविधाओं से वंचित इस विद्यालय के जर्जर हो चुके भवन को उम्मीद थी कि इसका जीर्णोद्धार हो। राजस्व मंत्री के अथक प्रयासों से प्रदेश सरकार ने विद्यालय के लिए आधुनिक व सर्वसुविधायुक्त नए भवन का निर्माण कराने के लिए 7 करोड़ से अधिक राशि की मंजूरी प्रदान किया है।
उल्लेखनीय है कि भूमि पूजन व शिलान्यास समारोह के अवसर पर ही मंत्री जयसिंह अग्रवाल स्पष्ट कर दिया था कि इसे प्रदेश का सर्वसुविधायुक्त बेहतरी शासकीय विद्यालय बनाना है और किसी भी स्तर पर कार्य की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। सुविधा विस्तार और कार्य की आवश्यकताओं के अनुरूप यदि किसी रूप में धन की कमी पड़ती है तो उसकी भी व्यवस्था करवाई जायेगी। राजस्व मंत्री का सपना है कि कोरबा शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में इतना सक्षम हो सके कि विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने और आम नागरिकों को बेहतर उपचार के लिए अन्यत्र न जाना पड़े। इसी प्रकार से सड़कों का निर्माण, बिजली व्यवस्था और पेयजल की सुलभता आदि की दिशा में भी बहुत कार्य हुए हैं और शेष कार्यों पर तेजी से कार्य हो रहे हैं।