रायपुर :-राज्यपाल अनुसूईया उईके ने आदि शक्ति नारी उन्नय संस्था का पोस्टर का राजभवन में विमोचन किया इस दौरान उन्होंने संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों के उज्जवल भविष्य़ की कामना करते बधाई दी इस दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद नंदकुमार साय, भरत योगी व संस्था की अध्यक्ष सुश्री अंजना वर्मा,म्युथायी अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी अमन यादव,संस्था सदस्य-बबिता भज,चंद्रिका सोना मौजूद थे।