नईदिल्ली. उम्मीदवार इन नौकरियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए काफी कम समय बचा हुआ है. जो कैंडिडेट सेंट्रल रेलवे के अप्रेंटिस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर जाना होगा. दरअसल, रेलवे ने एक 2422 पदों पर नौकरियां निकाली हैं तो ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 700 से अधिक पदों पर रिक्तियां निकाली हैं.

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) सेंट्रल रीजन ने ट्रेड अप्रेंटिस की कुल 2422 रिक्तियों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके तहत मुंबई, भुसावल, पुणे, नागपुर और सोलापुर क्‍लस्‍टर में उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी. 16 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कैंडिडेट को संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेशन धारक और कम-से-कम 50 फीसदी नंबरों के साथ 10वीं पास होना आवश्यक है. आवेदन के लिए आयु सीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष तय की गई है. आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए छूट का भी प्रावधान है.

आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 17 जनवरी से हो गई थी. यह 16 फरवरी तक चलेगी. कैंडिडेट्स का चयन मेरिट के आधार पर होगा. जनरल/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपये है. इसके अलावा, आरक्षित कैटेगरी के लिए आवेदन निशुल्‍क है.

उधर, ईस्ट कोस्ट रेलवे ने अपरेंटिस पदों की 700 से अधिक रिक्तियों पर भर्ती के लिए अपनी ऑनलाइन आवेदन विंडो खोली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे भर्ती सेल, भुवनेश्वर की आधिकारिक वेबसाइट – rrcbbs.org.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

करें आवेदन

– RRCBBS की आधिकारिक वेबसाइट

– rrcbbs.org.in पर जाएं