लंबर स्कूल में हुई पालकों एवं विकास समिति की बैठ
महासमुंद जिला अंतर्गत बसना विकास खंड के शासकीय उच्च प्राथमिक एवम हाई स्कूल लंबर में दिनांक 20 जनवरी 2023 कोशाला विकास एवं प्रबंधन समिति की त्रैमासिक बैठक संम्पन्न हुई। जिसमें बच्चों के पढाई और उपचारात्मक शिक्षण पर चर्चा हुई।वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित करने हेतु पालकों को घरों में भी बच्चों का विशेष ध्यान रखने हेतु प्रोत्साहित किया गया। बच्चों के लेखन कौशलको विकसित करने हेतु नियमित अभ्यास की बात कही गयी।इसके बाद 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के परिपालन हेतु समिति के सदस्यों को शासन के द्वारा जारी गाइड लाइन की जानकारी दी गयी।इस बैठक में 16 विन्दुओं पर सार्थक चर्चा किया गया।शौचालय मरम्मत,नए भवन बनाने हेतु प्रस्ताव,त्रैमासिक, अर्धवार्षिक परीक्षा, बेसलाइन टेस्ट का परिणाम से पालकों को अवगत कराया गया,आय व्यय की जानकारी,आदि विषयों पर चर्चा की गई। शाला विकास समिति के अध्यक्ष चंद्रहास चौरसिया, तिरित राम पटेल,डॉ दिलीप थवाईत,गजेंद्र चौरसिया,मदन चौरसिया,सीता चौहान,मंदना बाई,हाराबाई, आदि समिति के सदस्यों के साथ साथ समन्वयक संतलाल पटेल,प्रचार्य नवीन पटेल प्रधान पाठक राजकुमार पटेल व सभी शिक्षक गन उपस्तिथ रहे।