जांजगीर I नेशनल हाईवे में बिलासपुर और जांजगीर-चांपा जिला की सीमा को जोड़ने वाली लीलागर नदी के ऊपर बने पुराने पुल की हालत जर्जर हो गई है। दो साल पहले 2020 में आई बाढ़ के कारण पुल का कुछ हिस्सा बह गया था, जिसे किसी तरह बनाकर चलने लायक बनाया। इस समय पुल और अधिक बूढ़ा हाे गया है। एनएच विभाग अब उसकी मरम्मत करा रहा है।
सात दिनों तक पुल के ऊपर से भारी व हल्के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई है, लेकिन एनएच के गैर जिम्मेदार अधिकारियों की वजह से बुधवार को प्रशासन के आदेश की नाफरमानी हुई और दिन भर भारी वाहन इस पुल से गुजरते रहे। इनको रोकने के लिए कोई भी मौके पर मौजूद नहीं था।
लीलागर नदी पर करीब 50 साल पहले कुटीघाट के पास शिवरीनारायण-बिलासपुर मेन रोड पर दोनों जिलों को जोड़ने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा पुल का निर्माण किया था। 1998 में जिला बनने के बाद पुल पर वाहनों की आवाजाही का दबाव और बढ़ गया। इसके कारण पुल की स्थिति जर्जर हो गई है।
चौड़ाई कम होने से भारी वाहनों का दबाव पुल नहीं झेल पा रहा है। इसकी मरम्मत के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने करीब दो महीने से कोशिश की जा रही है। पुल के नीचे बांस बल्लियां लगाई जा रही हैं। काम पूरा होने के बाद ऊपर ढलाई करेंगे।
इस कार्य के लिए इस पुल के ऊपर से वाहनों की आवाजाही सप्ताह भर के लिए रोकने एसडीओ एनएच ने कलेक्टर से आग्रह किया था, उनके आग्रह पर कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने 31 मई से 6 जून तक पुल से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने का आदेश दिया है।
सात दिन का मिला है समय पांच दिन और शेष
कलेक्टर ने संबंधित ठेका कंपनी को 7 के भीतर पुल में रिपेयरिंग करने समय दिया है, मगर ठेकेदार ने दूसरे दिन भी काम शुरू नहीं किया है। ठेका कंपनी के पास मात्र 5 दिन और समय शेष है, जिसमें उसे कार्य पूरा करना है। सही समय पर कार्य पूरा नहीं किया तो मरम्मत की गुणवत्ता ठीक नहीं होगी। पुल के ऊपर किसी भी प्रकार का मार्ग परिवर्तन की सूचना देने वाला बोर्ड भी नहीं लगाया गया है।
जानिए, आपकाे 6 जून तक कहां से जाना होगा
- बिलासपुर से मस्तूरी, रिस्दा होकर सीधा पामगढ़, शिवरीनारायण, मुलमुला की ओर जाने वाले लोगों के लिए यह रास्ता बंद रहेगा। इन रास्तों से गुजरने वालों को अब नया राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 49 में ढेका के आगे से सीधा जांजगीर की ओर आना होगा। यहां से अकलतरा मोड़ से वे तरौद, बनाहिल होते हुए मुलमुला, नरियरा जा सकेंगे। वहीं पामगढ़ होते हुए शिवरीनारायण की ओ जाएंगे।
- बिलासपुर जाने के लिए भी सीधा नहीं जाया जा सकेगा। शिवरीनारायण , पामगढ़ क्षेत्र के लोगों को अकलतरा चौराहा से एनएच पकड़ना होगा।
जानकारी नहीं
एसडीओ ममता पटेल ने कहा कि वाहनों पर रोक नहीं पुल की स्थिति बहुत जर्जर है, उसका काम किया जा रहा है। 31 मई से पुल से आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है, उस पर से भारी वाहन गुजर रहे हैं, इसकी जानकारी नहीं है।