पुलिस ने लूट के आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से युवकों को जेल और नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गयाजैजैपुर मलनी निवासी मोहन लाल यादव ट्रेलर कमांक सीजी 12 ए यू 9763 का चालक है। वह हेल्फर श्याम सुन्दर कंवर के साथ गेवरा कोरबा से कोयला लोड कर पीआईएल चांपा जाने निकला था। 7 दिसंबर की रात्रि 1 बजे कुरदा मोड चांपा के पास पहुंचे थे तभी सड़क में एक बिना नंबर की बाइक में तीन लड़के खड़े थे। जिसमें से एक युवक डंडा, एक लोहे का पाइप व एक पत्थर रखा था। उन्होंने वाहन को रोकवाने की कोशिश की। नहीं रोकने पर वाहन के शीशा तथा हेंड लाइट इंडीगेटर में तोडफोड। इस पर ड्राइवर ने वाहन रोक दिया। तीनों युवकों ने ड्राइवर के कमीज के जेब से 500 रूपए लूट लिए और हेल्फर से मारपीट की। चांपा पुलिस ने ड्राइवर की रिपोर्ट पर धारा 341, 394, 427 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। ड्राइवर के द्वारा बताए गए हुलिया के आधार पर पुलिस ने कंवर पारा चांपा निवासी सन्नी कंवर पिता संतोष कंवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिस पर उसने अपने साथी राजापारा चांपा निवासी संजय केंवट पिता जोहन केवट और एक नाबालिग के साथ लूटपाट करना स्वीकार किया। पुलिस ने दोनों आरोपित युवकों और नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया वहीं नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।