कोरबा। पथर्रीपारा में निकले नागराज कोबरा को वन अमले की मौजूदगी में रेस्क्यू किया गया और उसे बाद में वन विभाग द्वारा रजगामार जंगल में ले जाकर छोड़ा गया। बताया गया कि पूर्व पार्षद बरेठ के यहां एक विशालकाय कोबरा प्रजाति का सांप आंगन में नाली के सहारे घूस आया था जिसकी सूचना जितेंद्र सारथी को दी गई। जितेंद्र सारथी ने वन विभाग को सूचित किया, जिस पर वन कर्मी सुरेंद्र श्रीवास उनके साथ मौके पर पहुंचे और कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। जिस पर घर वालों के साथ-साथ मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली। इसी प्रकार दादर क्षेत्र में भी एक व्यक्ति के घर निकले सांप को रेस्क्यू किया गया।
अनुमति लें फिर करें काबू
क्षेत्र में आए दिन सांप निकलकर परेशानी बढ़ा रहे हैं। सर्पों को पकडऩे के लिए सर्प मित्र दल के सदस्यों को बुलाना पड़ता है जो रेस्क्यू कर सर्प को पकडऩे के साथ राहत देते हैं और पकड़े गए सर्पों को जंगल ले जाकर सुरक्षित स्थानों पर स्वच्छंद विचरण के लिए छोड़ देते हैं। जिले में सर्पों की तस्करी का मामला सामने ना आए इसके लिए वन विभाग द्वारा सांप पकडऩे वालों के लिए कड़ा दिशा निर्देश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति वन विभाग की अनुमति बगैर सांपों को रेस्क्यू नहीं कर सकेगा। यदि ऐसे करते पाया जाता है तो वन विभाग द्वारा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग के निर्देशों का यहां परिपालन शुरू हो गया है।