कोर्ट में NCB डायरेक्टर बोले- मुझे टारगेट किया जा रहा, बहन और मर चुकी मां को भी नहीं छोड़ा

मुंबई। क्रूज ड्रग्स केस में मुंबई NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ इंटरनल विजिलेंस जांच शुरू हो गई है। वानखेड़े पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग केस में रिहा करने के लिए 25 करोड़ रुपए की डील करने का आरोप है। NCB के डिप्टी डायरेक्टर जनरल और एजेंसी के चीफ विजिलेंस ऑफिसर ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि वह खुद वानखेड़े के खिलाफ जांच की निगरानी कर रहे हैं।

ज्ञानेश्वर सिंह से पूछा गया कि जांच के दौरान भी वानखेड़े अपने पद पर बने रहेंगें या नहीं? इस पर उन्होंने कहा कि हमने अभी-अभी जांच शुरू की है, इसलिए इस पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। सिंह ने कहा कि एक स्वतंत्र गवाह ने एफिडेविट के जरिए सोशल मीडिया पर कुछ तथ्यों को प्रसारित किया था, उसका संज्ञान लेते हुए महानिदेशक NCB ने विजिलेंस को इंक्वायरी मार्क की है। आज जांच के आदेश हुए हैं, तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर फैसला होगा।

वानखेड़े बोले- मुझे और परिवार को टारगेट किया जा रहा
वहीं, क्रूज ड्रग्स केस में समीर वानखेड़े सोमवार को स्पेशल NDPS कोर्ट में पेश हुए और एफिडेविट दाखिल किया। वानखेड़े ने कहा कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। उनकी बहन और स्वर्गवासी मां को भी टारगेट किया जा रहा है। उनका कहना है कि वह जांच के लिए तैयार हैं। केस को कमजोर करने के लिए सब कुछ किया जा रहा है। वानखेड़े ने कहा कि वह पंच के परिवार और पंच के बारे में जानकारी साझा कर रहे हैं, जिसके चलते उनको खतरा है।