कोरबा(कटघोरा):-राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के स्टेट प्लान आफ एक्सन अनुसार एवम जिला विधिक प्राधिकरण कोरबा व तालुका विधिक सेवा समिति कटघोरा के निर्देशानुसार आज दिनांक 09/08/2021 को “विश्व आदिवासी दिवस” कार्यक्रम का आयोजन ग्राम कापुबहरा में किया गया है।कार्यक्रम में मुख्यरूप से पी. एल. वी. श्रीमती विजय लक्ष्मी सोनी (प्रबंध कार्यालय कटघोरा),सहायक रवि शंकर,सूर्यकांत तिवारी,राजेन्द्र,ग्राम सरपंच श्रीमती बृज कुंवर राज व बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान तालुका विधिक सेवा समिति कटघोरा  के पैरालीगल  वालेंटियर्स श्रीमती विजय लक्ष्मी सोनी ने बताया कि “आदिवासी” का शाब्दिक अर्थ- मूल निवासी होता है तथा इसका आरम्भ 09 अगस्त 1994 में किया गया था।शासन प्रशासन के द्वारा आदिवासियों के लिए अनेको सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है जिसमे छात्रावास/आश्रम की सुविधा,छात्रवृत्ति, अनु. जाति/जनजाति के उत्पीड़न को रोकने संबंधित जानकारी,बच्चो के लिए 1098 नम्बर और नालसा 15100 नम्बर की जानकारी।कार्यक्रम में दी गई जानकारियों से ग्राम सरपंच सहित समस्त ग्रामीण सन्तुष्ट हुए।विश्व आदिवासी दिवस शिविर के माध्यम से समस्त ग्रामीण आदिवासिजनो को उनके हित सुविधा एवम उनके अधिकारों की जानकारी प्रदान की गई।